शाम का समय और मौसम भी अच्छा था। मां ने बेटे से बोला कि जा बेटा आज मार्केट से सब्जी ले आ। बेटे ने बाइक उठायी और मार्केट की तरफ चल पड़ा। जिस मार्केट में वह सब्जी ले गया था वहां दूर-दूर से किसान अपनी सब्जी बेचने आते थे।
उसने एक किसान से पूछा कि गोभी क्या भाव दिए? किसान बोला – 30 रूपये किलो।
उस लड़के ने मोल-भाव करते हुए कहा – बहुत महंगी दे रहे हो 25 में दो, तो मैं ले लूं।
किसान बोला – नहीं बाबूजी नहीं हो पाएगा।
तो लड़का आगे बढ़ चला उसने दूसरे किसान से पूछा – गोभी क्या भाव दिया?
किसान बोला – 25 रुपया म है।
लड़का बोला – नहीं यह तो बहुत महंगा है, 20 में देना हो तो बोलो!
किसान सोच में पड़ गया कि 25 ना सही कुछ भाव तो मिलेगा अपनी फसल का और किसान ने उसे 20 रुपए मैं दे दिया।
इसी तरह मोल-भाव करते हुए सभी सब्ज़ियाँ लेने के बाद वह घर चला आया और मां से बड़े फक्र के साथ बताया कि किस तरह मोल-भाव कर उसने पैसे बचाये।
अगले दिन शाम को उसने रेस्टोरेंट से Pizza ख़रीदा, जिसका बिल 475 रूपये हुआ और उसने एक 500 की नोट निकाली और दुकानदार को दे दी और कहा कि keep the change और घर चला आया।
उसी दिन टीवी न्यूज़ में किसान की आत्महत्या करने की खबर आई और उसने अपना दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर अपना स्टेटस अपडेट किया –
Farmers are dying😱, it is so bad news😖. what is doing our government?😤
और सारे के सारे इमोजी यूज़ कर डाले।
ये किसी एक का हाल नहीं बल्कि सारे के सारे इसी राह पर चल रहे है।
Writer: Amit Gupta
Instagram: 1amitgupta
Note: This story may be subject to copyright, it means that a story have legal restrictions on when you can use them without permission of writer.